KKR vs RR TATA IPL 2023 मैच प्रीव्यू
KKR टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। KKR टीम ने अपने पिछले मुकाबले में PBKS टीम को 5 विकेट से हराया है और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है।
नितीश राणा, वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता टीम को पिछला मैच जिताने में विशेष भूमिका निभाई है। दूसरी ओर RR टीम को अपने पिछले मुकाबले में SRH टीम के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है और यह RR टीम की लगातार तीसरी हार है।
RR टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में जोस बटलर,संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
अभी तक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें KKR टीम 4 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है वह इस मैच में भी RR के समक्ष अच्छी चुनौती पेश कर सकती है।
KKR vs RR TATA IPL, 2023 मौसम रिपोर्ट:
आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 29.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
KKR vs RR TATA IPL, 2023
पिच रिपोर्ट:
पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो Eden Gardens, Kolkata की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है।
तेज गेंदबाजों को मदद = 70%
स्पिन गेंदबाजों को मदद = 30%
पहली पारी का औसत स्कोर:
पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार इस पिच पर पहली पारी औसत स्कोर 176 रन रहा है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:
इस पिच पर दूसरी पारी औसत स्कोर 191 रन रहा है।
अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।
👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।
क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali
क्रिकेट की डिटेल अपडेट के लिए हमारा ऐप क्रिकेट खलबली ऐप से जुड़िए
संभावित एकादश KKR
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय
संभावित एकादश RR:
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c&wk), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल
KKR vs RR TATA IPL, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
नितीश राणा; कोलकाता टीम के कप्तान नितीश राणा ने पिछले मुकाबले में 51 रन बनाए और 1 विकेट लिया अभी तक 11 मैचों में 326 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी कोलकाता टीम के तरफ से एक अच्छा विकल्प रहेंगे।
जेसन रॉय; KKR टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 43 के औसत से 228 रन बना चुके हैं इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है इस मैच में भी यह पावरप्ले में तेजी से रन बटोर सकते हैं।
आंद्रे रसेल; यह कोलकाता टीम के विस्फोटक बल्लेबाज है। ये मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में 208 रन बना चुके हैं और 7 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी कोलकाता टीम की तरफ से एक अच्छा पिक रहेंगे।
रिंकू सिंह; कोलकाता टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। यह 11 मैचों में 56 की औसत से 337 रन बना चुके हैं।
वरुण चक्रवर्ती; कोलकाता टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ये अपनी टीम के लिए 17 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी ड्रीम टीम में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।
जोस बटलर; अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में 392 रन बनाए हैं। इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।
युजवेंद्र चहल; यह काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती इसलिए ड्रीम टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
यशस्वी जायसवाल; राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक 11 मैचों में 477 रन बना चुके हैं। यह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इस मैच में भी ड्रीम टीम में यह लोगों की पहली पसंद रहेंगे।
रविचंद्रन अश्विन; अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अभी तक इस टूर्नामेंट में 14 विकेट ले चुके हैं और 67 रन भी बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
KKR vs RR TATA IPL, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:जोस बटलर,जेसन रॉय,संजू सैमसन
उपकप्तान:यशस्वी जायसवाल,नितीश राणा
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर; रहमानुल्लाह गुरबाज़,संजू सैमसन,जोस बटलर
बल्लेबाज; जेसन रॉय,यशस्वी जायसवाल,नितीश राणा
आल राउंडर; आंद्रे रसेल,रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज; वरुण चक्रवर्ती,हर्षित राणा, युजवेंद्र चहल
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर; संजू सैमसन,जोस बटलर
बल्लेबाज; जेसन रॉय,यशस्वी जायसवाल,नितीश राणा, रिंकू सिंह
आल राउंडर; आंद्रे रसेल,रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज; वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल,ट्रेंट बोल्ट/संदीप शर्मा
KKR vs RR TATA IPL, 2023
विशेषज्ञ सलाह:
इस पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है। जेसन रॉय ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।