CSK vs DC
Highlights:-
आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हुईं।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी।
चेन्नई की शानदार जीत
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सातवीं जीत हासिल कर ली। उसने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के करीब खुद को पहुंचा दिया है।
उसके 12 मैचों में अब 15 अंक हो गए। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की 11 मैचों में यह सातवीं हार है। उसके आठ अंक ही हैं। दिल्ली का अगला मुकाबला 13 मई को पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, चेन्नई की टीम 14 मई को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी।
अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।
👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।
क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali
क्रिकेट की डिटेल अपडेट के लिए हमारा ऐप क्रिकेट खलबली ऐप से जुड़िए
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
मथीश पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली। चेन्नई के चार गेंदबाजों ने आठ से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन नहीं दिए। सबने मिलकर दिल्ली के बल्लेबाजों को बांधे रखा। इसका फायदा टीम को हुआ और उसने जीत की हैट्रिक लगाई।
इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रहा है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रहा है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह दोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक खेले 10 में से 4 में जीत हासिल की है. पहले 5 मैच में उसे हार मिली थी और पिछले 5 में से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है.
चेन्नई की टीम 11 मैच खेलकर 6 में जीत हासिल किया है जबकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था. दिल्ली की टीम को पिछले दो मुकाबले में जीत मिली है. चेन्नई की बात करें तो पिछला मैच उसने जीता था और उससे पहले वाला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 जीत दर्ज की है और इसके अभी 4 मुकाबले और बचे हैं. अगर अगले सारे मुकाबले टीम जीत जाती है तो वो 16 अंक तक पहुंच सकती है.
चेन्नई की टीम के पास 13 अंक हैं और 3 मैच अभी उसे खेलना बाकी है. चेन्नई की टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान नजर आ रहा है.