KKR vs SRH
Highlights:-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया है. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पर आईपीएल के प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए.
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 166 रन ही बना सकी. आखिरी गेंद में हैदराबाद को जीत के लिए छह रन चाहिए थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की बेहद खराब शुरुआत
टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. आठ रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज पहली गेंद में शून्य पर आउट हो गए.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे इन फॉर्म बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर चार गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए. जानसेन को हुक शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद हवा में उछलकर विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के हाथ में गई. 16 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए थे.
कप्तान नितीश राणा-रिंकु सिंह ने पारी
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 20 रन बनाकर कार्तिक त्यागी की गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन पर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे. पावर प्ले खत्म होने तक केकेआर ने तीन विकेट खोकर 49 रन बनाए थे. रिंकु सिंह और कप्तान नितीश राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की.
अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।
👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।
क्रिकेट की डिटेल अपडेट के लिए हमारा ऐप क्रिकेट खलबली ऐप से जुड़िए
नितिश राणा और रिंकू सिंह के बीच 61 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 96 रन तक पहुंचाया. नितीश राणा को 42 रन के स्कोर पर हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने कॉट एंड बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा.
नितेश राणा के आउट होने के बाद रिंकु सिंह ने आंद्रे रसल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. आंद्रे रसल का बल्ले से फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा. 15 गेंदों में 24 रन बनाकर रसल मयंक मार्कंडे का शिकार बने.
इसके बाद सुनील नरेन भी महज एक रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर पर विकेट का पतझड़ जारी था दूसरी छोर को रिंकु सिंह संभाले हुए थे. रिंकु सिंह 35 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए. मार्कंडे ने दो विकेट लिए.
पावर प्ले में हैदराबाद के गिरे दो विकेट
172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस मैच में भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा को नौ रन पर शार्दुल ठाकुर ने आउट टीम ने चौथे ओवर में 37 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी छठे ओवर में आंद्रे रसेल की बॉल पर कैच हो गए. हैदराबाद ने पावर प्ले में 53 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद हेनरी क्लासेन और एडेन मार्करम ने पारी को संभाला.
एडेन मार्करम-हेनरिच क्लासेन की साझेदारी
एक वक्त पर हैदराबाद जीत की तरफ बढ़ रही थी.कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिच क्लासेन ने 70 रन की साझेदारी की साझेदारी की. 20 गेंदों में 36 रन बनाने के बाद हेनरिक क्लासेन शार्दुल ठाकुर को अपना विकेट दे बैठे. टीम का स्कोर 14.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 124 रन था.
हेनरिक क्लासेन के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान एडेन मार्करम 40 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज दबाव का सामना नहीं कर सके. आखिरी ओवर में हैदराबाद को नौ रन चाहिए थे.
KKR Vs SRH: आखिरी ओवर का रोमांच
केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने आखिरी ओवर में गेंद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई. पहली गेंद अब्दुल समद ने लॉन्ग की तरफ खेली और केवल एक रन लिया. क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार थे. दूसरी गेंद भुवनेश्वर कुमार के पैड पर लगकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई.
टीम के खाते में एक रन जुड़ गया. तीसरी गेंद का सामना करने के लिए क्रीज पर अब्दुल समद खड़े थे. अब्दुल समद ने छक्का मारने की कोशिश की लेकिन, डीप मिड विकेट पर खड़े अनुकूल रॉय ने उनका कैच पकड़ लिया.
हैदराबाद को आखिरी गेंद में छह रन की जरूरत थी. क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार खड़े थे. वरुण चक्रवर्ती की आखिरी गेंद को भुवनेश्वर कुमार ने आउटसाइड ऑफ खेला लेकिन, वह कोई रन नहीं ले सके
. हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट में 166 रन ही बना सकी. केकेआर की इस सत्र की यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं.