IPL 2023 SRH vs RR Highlights
हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है.
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए थे.
राजस्थान के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. जॉस बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.
अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।
👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।
क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali
उनके बाद यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन बनाए.
राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी.
इस प्रकार राजस्थान रॉयल्स की टीम को 72 रन से बड़ी जीत मिली.
विस्तृत जानकारी (Details Updates):-
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का चौथा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. हैदराबाद की टीम के रेगुलर कप्तान एडेन मारक्रम पहले मैच के दौरान उपलब्ध नहीं हैं. जिसके चलते आज कप्तानी भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे. भुवी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो पहले भी कइ्र मौकों पर हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके हैं. उधर, राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो यह टीम अपने रेगुलर कप्तान संजू सैमसन के साथ ही मैदान में उतरने जा रही है. यह टीम आईपीएल के बीते सीजन की रनरअप भी है. हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है. सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया.
दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो राजस्थान 2008 के बाद कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है. एक दशक से भी लंवे वक्त से इस टीम को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है. ऐसे में संजू सैमसन जैस अनुभवी खिलाड़ी से उम्मीद है कि वो टीम के इस सूखे को खत्म कर सकते हैं. पिछले सीजन वो काफी करीब आकर ट्रॉफी उठाने सो चूक गए थे. इस बार वो पिछली गलतियों से सीखते हुए टीम को चैंपियन बनाने का प्रयास करेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो इस टीम को डेविड वार्नर चैंपियन बना चुके हैं. हालांकि अब वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान एडेन मारक्रम को इस सीजन आईपीएल में भी फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान सौंपी है. अब देखना होगा कि नए कप्तान आईपीएल जैसी बडी लीग में कोई कमाल कर पाते हैं या नहीं.
SRH vs RR Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. उसे राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी.
राजस्थान के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. जॉस बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उनके बाद यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से 32 रन इम्पैक्ट प्लेयर अब्दुल समद ने बनाए. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए.