IPL 2023 | SRH vs PBKS | गब्बर की फिर दहाड़

SRH vs PBKS

 गब्बर की फिर दहाड़ 

हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 


पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा है।

शिखर धवन के नाबाद 99 रन की बदौलत पंजाब की टीम ने नौ विकेट खोकर 143 रन बनाए। 

धवन के अलावा सिर्फ सैम करन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सैम करन ने 22 रन की पारी खेली।

अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।

👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।

क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali

सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए। 

सनराइजर्स की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

SRH vs PBKS सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दो हार के बाद जारी सीजन में जीत का खाता खोला है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के नाबाद 99 रनों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पारी की शुरुआत के लिए नई सलामी जोड़ी को मैदान पर भेजा। हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद मयंक और त्रिपाठी के बीच धीमी साझेदारी हुई।

इस बीच मयंक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। मयंक ने 21 रन बनाए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (74) और एडन मार्करम (37) के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए। पंजाब की टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 41 रन बनाए। पावरप्ले में टीम ने प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट और जितेश शर्मा के विकेट गंवाए।

सैम करन ने कप्तान धवन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 30 गेंद में 41 रन की साझेदारी की। लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 15 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उमरान मलिक ने सिकंदर रजा को आउट करके पंंजाब को पांचवां झटका दिया। शाहरुख खान 4 रन बनाकर आउट हुए। उमरान मलिक ने बरार को क्लीन बोल्ड किया।

मयंक ने अगले ओवर में राहुल चाहर को पवेलियन भेजा। मयंक ने नाथन एलिस को आउट करके मैच में चौथा विकेट लिया। 88 के स्कोर पर नौवां विकेट गिरने के बाद शिखर धवन ने मोहित के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शिखर धवन 66 गेंद में 99 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए।

सनराइजर्स की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

और नया पुराने