IPL 2023 | LSG Vs SRH | राहुलऔर कृनाल का कमाल | लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मुकाबला

                            LSG Vs SRH 

Highlights:-

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।


सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी की. 17.2 ओवर तक टीम ने केवल 94 रन बनाए और आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. 

अब्दुल समद की 10 गेंद पर 21 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद 121 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंची.

क्रुणाल पांड्या ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए. 

122 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान के.एल.राहुल और कायल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई. 

अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।

👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।

क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali

लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया.

जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

विस्तृत जानकारी (Details Updates):-

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। घरेलू मैदान पर केएल राहुल की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। एकाना स्टेडियम पर हैदराबाद की बल्लेबाज फेल रही। गेंदबाजी के लिए मददगार पिच का उनके गेंदबाज फायदा नहीं उठा पाए और टीम लगातार दूसरा मैच हार गई।

लखनऊ: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए सीजन के 10वें मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरे हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर सिर्फ 121 रन ही बना सकी। जवाब में एलएसजी ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह केएल राहुल की टीम की तीन मैच में दूसरी जीत है। वहीं हैदराबाद को दो मैच के बाद भी पहली जीत का इंतजार है।

लखनऊ से स्पिनर्स का कमाल

बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये, जिसकी मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने हैदराबाद को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक दिया। क्रुणाल ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने मयंक अग्रवाल (8), अनमोलप्रीत सिंह (31) और कप्तान एडेन मार्करम (0) को आउट किया। आखिरी दो विकेट उन्होंने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिए जिससे सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया।

इस सत्र का अपना पहला मैच और सनराइजर्स के कप्तान के तौर पर भी पहला मैच खेल रहे मार्कराम पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे। रवि बिश्नोई ने इसके बाद हैरी ब्रूक को आउट किया, जिन्हें निकोलस पूरन ने स्टम्प आउट किया। इन शुरूआती झटकों से सनराइजर्स की टीम उबर नहीं सकी। अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बाद में 23 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने इम्पैक्ट खिलाड़ी आयुष बडोनी को 19वें ओवर में आउट किया।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तीसरे ओवर में क्रुणाल को गेंद सौंपी जिसका फायदा भी हुआ। अग्रवाल ने तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस को कैच थमाया। इसके पांच ओवर बाद उन्होंने अनमोलप्रीत को पगबाधा आउट किया। वहीं मार्करम अगली गेंद पर पवेलियन लौटे। 

पावरप्ले के बाद स्कोर एक विकेट पर 43 रन था लेकिन दस ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 63 रन हो गया। राहुल त्रिपाठी ने 34 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 16 रन बनाये। वह 18वें ओवर में यश ठाकुर का शिकार हुए। अब्दुल समाद ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर सनराइजर्स को 120 के पार पहुंचाया।

राहुल और क्रुणाल की सूझबूझ भरी पारी

बल्लेबाजी के लिए इस मुश्किल विकेट पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। चार ओवर के बाद टीम ने 35 रन बना लिये थे। काइल मेयर्स (13) और दीपक हुड्डा (7) रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए राहुल औक क्रुणाल के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने टीम को 100 रनों तक पहुंचा दिया। क्रुणाल 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए।

आदिल रशीद ने 15वें ओवर में लगातार दो गेंद पर केएल राहुल और निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड को आउट किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर निकोलस पूरन ने लखनऊ को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हैदराबाद के लिए रशीद ने 2 जबकि उमरान, फरूकी और भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिया

पूरन ने छक्के से किया मैच का अंत

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।


लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए। मैच का समापन निकोलस पूरन ने छक्के के साथ किया। 

उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर नटराजन को छक्का मारा। वह छह गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) 2023 के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी करारी हार मिली है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया है. 

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की 20 ओवर में आठ विकेट खोकर टीम महज 121 रन ही बना सकी. महज 122 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 127 रन बना लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान एडन मक्ररम ने वापसी की और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जल्द ही ये फैसला गलत साबित हुआ जब महज 21 रन पर टीम का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा.

इसके बाद 50 रन पर क्रुणाल पांड्या ने लगातार दो विकेट झटकर सनराइजर्स हैदराबाद को मुश्किल में डाल दिया. अनमोलप्रीत सिंह (8 रन) और कप्तान एडन मक्ररम (0 रन) के विकेट से टीम उबर नहीं पाई. 

सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी की. 17.2 ओवर तक टीम ने केवल 94 रन बनाए और आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अब्दुल समद की 10 गेंद पर 21 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद 121 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंची. क्रुणाल पांड्या ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए. 

122 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान के.एल.राहुल और कायल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई. 4.3 ओवर में कायल मेयर्स के रूप में पहला विकेट गिरा. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए दीपक हुड्डा को महज 10 रन पर आउट करके भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को मैच में वापसी कराने की कोशिश की.

 IPL 2023 LSG Vs SRH: क्रुणाल पांड्या- के.एल राहुल ने कराई वापसी 

दीपक हुड्डा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे क्रुणाल पांड्या ने कप्तान के.एल.राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. 23 गेंद पर 34 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या उमरान मलिक का शिकार बने. इसके बाद 14.1 ओवर में आदिल रशीद ने के.एल.राहुल (35 रन) और रोमारियो शेफर्ड (0) पर आउट कर लगातार दो झटके दिए लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आदिल रशीद का कप्तान ने काफी देर में बॉलिंग दी जो बड़ी गलती साबित हुई. आखिर में निकोलस पूरन ने छह गेंद में 11 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शुक्रवार को 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ है. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की अपने घर में यह लगातार दूसरी जीत है.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सीजन के इस 10वें मैच में 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई. लखनऊ ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया.

हैदराबाद को अब पहले दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है और टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं, लखनऊ की इस सीजन में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और दोनों जीत टीम को घर में ही मिली है. हैदराबाद का अंकतालिका में अभी खाता नहीं खुल पाया है.

और नया पुराने