CSK vs MI
Highlights:-
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन के स्कोर पर रोक दिया।
मुंबई के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 21 गेंद पर 32 रन बनाए। टिम डेविड ने 22 गेंद पर 31 रन का योगदान दिया।
अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।
👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।
क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali
तिलक वर्मा ने 22, कप्तान रोहित शर्मा ने 21, ऋतिक शौकीन ने नाबाद 18 और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए।
चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 19 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए।
रहाणे ने 27 गेंद पर 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने 225.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए। शिवम दुबे ने 26 गेंद पर 28 और अंबाती रायुडू ने 16 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए।
जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
विस्तृत जानकारी (Details Updates):-
टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज शुरुआत देनी की कोशिश की. कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए और ईशान किशन ने 21 गेंद में 32 रन बनाए.
रोहित शर्मा को तुषार देशपांडे ने बोल्ड कर मुंबई इंडियन्स को 38 रन पर पहला झटका दिया. स्कोरबोर्ड पर 64 रन थे ईशान किशन रविंद्र जडेजा का शिकार बने. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म दूसरे मैच में भी जारी रही और वह दो गेंद में एक रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने. इसके बाद कैमरन ग्रीन रविंद्र जडेजा का दूसरा शिकार बने.
मिचेल सैंटनर ने अरशद खान को आउट कर मुंबई इंडियन्स की कमर तोड़ दी. 76 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए लेकिन, उन्हें रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्लू आउट किया. सातवां विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा.
आखिर में टिम डेविड ने 22 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को संभाला. 131 रन के स्कोर पर टिम डेविड आउट हुए. इसके बाद ऋतिक शौकीन ने 13 गेंदों में 18 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स में रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.
आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार (आठ अप्रैल, 2023) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को उसी के होमटाउन में मात दे दी। वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मैच में धोनी के धुरंधरों ने यह मुकाबला 11 बॉल्स शेष रहते सात विकेट से अपने नाम किया।
टीम की ओर से बल्लेबाजी के मोर्चे पर अंजिक्या रहाणे (27 बॉल पर 61 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (36 गेंद पर 40 रन) के साथ शिवम दुबे (26 बॉल 28 रन) अहम भूमिकाएं निभाईं, जबकि गेंदबाजी के मामले में रविंद्र जडेजा ने 20 रन देकर तीन विकेट और मिशेल सैंटनर व तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
दरअसल, चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की थी। हालांकि, अच्छे आगाज के बाद भी मुंबई की टीम का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ गया था और वह अपने होम ग्राउंड में कुछ खास कमाल न दिखा पाई। 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 157 रन बना सकी, जबकि जवाबी पारी में सीएसके ने 18.1 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।