GT vs RR | IPL 2023 | संजू और हेटमायर का हिट

                              GT vs RR

Highlights:-

संजू और हेटमायर का हिट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

 बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के  50 रन के अंदर दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े 

गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 34 गेंद पर 45 रन बनाए।

गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 46 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए।

अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।

👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।

क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali

178 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही.

इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल एक रन और जॉस बटलर शून्य पर आउट हो गए.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने संकट से उबारने की जिम्मेदारी संभाली.

क्रिकेट की डिटेल अपडेट के लिए हमारा ऐप क्रिकेट खलबली ऐप से जुड़िए

राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। 

शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 56 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीत लिया.

विस्तृत जानकारी (Details Updates):-

हेटमायर का करारा प्रहार, राजस्थान ने पहली बार दी गुजरात को मात

आईपीएल के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया। राजस्थान की यह मौजूदा आईपीएल में पांच मैचों में लगातार तीसरी और ओवरऑल चौथी जीत है। टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है।

आईपीएल के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को तीन विकेट से हराया। इसी जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है।

 इसके साथ ही राजस्थान ने पिछले साल का बदला भी ले लिया। आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इसमें गुजरात ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें राजस्थान की यह पहली जीत है।

गुजरात की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। टीम की शुरुआती अच्छी नहीं रही। 50 रन के अंदर दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। शुभमन गिल और डेविड मिलर भी अर्धशतक से चूक गए। 

शुभमन 45 रन पर और डेविड मिलर 46 रन पर आउट हो गए। दोनों खिलाड़ियोंं को संदीप शर्मा ने आउट किया। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए।

राजस्थान की पारी

जवाब में खेलने उतरी राजस्थान टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसाल पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नही रही, लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। 

हेटमायर ने 215.38 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली। टीम के कप्तानल संंजू सैमसन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया था। उन्होंने 32 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर अच्छी पारी नहीं खेल पाए।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।


गुजरात के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी

जोश लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद, श्रीकर भरत, दासुन शनाका।

 पंजाब ने लखनऊ को उसके घर में बड़े ही अदब से हराया

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

 

और नया पुराने