IPL 2023 DC vs GT | साईं सुदर्शन की जुझारू | सुदर्शन का कमाल | पारी ने गुजरात टाइटंस को

DC vs GT

 गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। 

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार झटके लगने के बाद किसी तरह 162 रन बनाए। 

अब क्रिकेट के हर जानकारी वीडियो माध्यम से पाइए।

👉 क्रिकेट की अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल क्रिकेट खलबली ( Cricket Khalbali ) को जरूर सब्सक्राइब कीजिए, क्योंकि क्रिकेट की हर अपडेट हमारे चैनल क्रिकेट खलबली पर पाएं।

क्रिकेट खलबली चैनल लिंक https://www.youtube.com/@cricketkhalbali

उसके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर 37 और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए। 

जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही 163 रन के लक्ष्य को हासिल किया।

बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। सुदर्शन ने 48 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए। 

डेविड मिलर 16 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय शंकर ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए। 

गुजरात की मौजूदा सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। 


विस्तृत जानकारी (Details Updates):-

 डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को रखा बरकरार, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मिली करारी हार

 डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को रखा बरकरार, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मिली करारी हार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया। 

इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से शानदार जीत मिली। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में लगातार दूसरा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 का सातवां मुकाबला

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंदा

गुजरात की जीत में डेविड मिलर- साई सुदर्शन का रहा अहम योगदान

 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया। 

इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट स शानदार जीत मिली। ये गुजरात की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत रही।

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही 163 रन के लक्ष्य को हासिल किया। गुजरात टीम की जीत के रियल हीरो बनकर उभरे डेविड मिलर और साई सुदर्शन, जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी के साथ टीम को मजबूती दी और इस जीत में अहम योगदान दिया। 

दिल्ली टीम की तरफ से एनरिक नॉर्ख्या ने 2 विकेट, जबकि खलील अहमद और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट चटकाए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। DC vs GT Live Score IPL 2023। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट स शानदार जीत मिली। ये गुजरात की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत रही।

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही 163 रन के लक्ष्य को हासिल किया। गुजरात टीम की जीत के रियल हीरो बनकर उभरे डेविड मिलर और साई सुदर्शन, जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी के साथ टीम को मजबूती दी और इस जीत में अहम योगदान दिया। दिल्ली टीम की तरफ से एनरिक नॉर्ख्या ने 2 विकेट, जबकि खलील अहमद और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट चटकाए।

 गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. गुजरात ने दिल्ली के दिए 163 रन के लक्ष्य को 11 गेंद पहले 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. साई सुदर्शन ने नाबाद 62 रन और डेविड मिलर ने 31 रन ठोके. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे विजय शंकर ने 29 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए. अक्षर पटेल ने 36 रन बनाए.

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी बार हरा दिया है। उसने पिछले सीजन में मिली जीत को आज आगे बढ़ाया। गुजरात ने मंगलवार (चार अप्रैल) को दिल्ली के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की। पिछली बार 2022 में उसने पुणे में दिल्ली को 14 रन से हराया था। अरुण जेटली स्टेडियम में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

गुजरात की मौजूदा सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने उद्घाटन मुकाले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी।

गुजरात का अगला मुकाबला रविवार (नौ अप्रैल) को अहमदाबाद में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। वहीं, दिल्ली को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार (आठ अप्रैल) को खेलना है।

20 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। सुदर्शन ने 48 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए। डेविड मिलर 16 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय शंकर ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया था।

 साहा-गिल और हार्दिक का नहीं चला बल्ला

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 14-14 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने पांच रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिच नोर्त्जे ने दो विकेट लिए। खलील अहमद और मिचेल मार्श को एक-एक सफलता मिली।

अक्षर पटेल ने टीम को 160 के पार पहुंचाया

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार झटके लगने के बाद किसी तरह 162 रन बनाए। उसके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर 37 और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए। सरफराज खान 30 और अभिषेक पोरेल 20 रन बनाकर आउट हुए।

 शमी और राशिद की कातिलाना गेंदबाजी

दिल्ली के 10 में सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ को दो सफलता मिली।

और नया पुराने